विनेश फोगाट का दिल्ली में जोरदार स्वागत, वतन वापसी पर फूंट-फूंट कर रोईं; बोलीं- आप सबका...

विनेश फोगाट का दिल्ली में जोरदार स्वागत, वतन वापसी पर फूंट-फूंट कर रोईं; बोलीं- आप सबका...
Vinesh Phogat News: स्टार पहलवान विनेश फोगाट भारत लौट आई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. विनेश वतन पर इमोशनल हो गईं. वह फूंट-फूंट कर रोईं.


Vinesh Phogat News: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट भारत वापस आ गई हैं. वह करीब सुबह 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं. पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने के बाद भी मेडल न लाने का मलाल विनेश के चेहरे पर साफ दिख रहा था. वतन वापसी पर वह भावुक हो गईं. इस दौरान वह फूंट-फूंट कर रोईं. भारत लौटने पर विनेश ने पहली प्रतिक्रिया भी दी.
.                        facebook
विनेश का स्वागत करने के लिए पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे. विनेश के बाहर आते ही दोनों ने उन्हें गले लगाया. इस दौरान विनेश दोनों से गले लगकर खूब रोईं. भारत लौटने पर विनेश फोगाट ने कहा कि आप सबका धन्यवाद. 

भले ही विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में मेडल नहीं जीत सकीं, लेकिन उन्होंने हर भारतीय का दिल जरूर जीता है. इसी वजह से दिल्ली एयरपोर्ट में विनेश का भव्य स्वागत हुआ. विनेश की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे. विनेश ने एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद हाथ जोड़कर सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया. 

100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से हो गई थीं डिसक्वालीफाई

बता दें कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किग्रा इवेंट में लड़ी थीं. अपने पहले मैच में विनेश ने पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट व वर्ल्ड चैंपियन पहलवान को चित किया. इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में दमदार जीत दर्ज की. हालांकि, फाइनल वाले दिन वह 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गईं. 

विनेश ने अपने डिसक्वालीफिकेशन के बाद सिल्वर मेडल की मांग की और CAS में अपील की. इस दौरान देश के प्रतिष्ठित वकील हरीश साल्वे ने उनका केस लड़ा. सीएएस ने विनेश से कुछ सवालों के जवाब मांगे. हालांकि, फिर उनका केस खारिज कर दिया.
@Bajrang Punia
@Vinesh Phogat news
@SAKSHI MALIK
@PARIS OLYMPIC 2024

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन:सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे; राजकीय सम्मान से विदाई होगी!

सूर्यग्रहण कब लगेगा 2024 | Surya Grahan 2 October 2024 Time | Amavasya October 2024 | Solar Eclipse

जब अक्षय कुमार पर भारी पड़ा ये सपोर्टिंग एक्टर, सुपरस्टार को पछाड़कर लपक लिया था रोल